A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा REET 2021 postponed: कोरोना के कारण स्थगित हुई रीट की परीक्षा, पढ़ें डिटेल

REET 2021 postponed: कोरोना के कारण स्थगित हुई रीट की परीक्षा, पढ़ें डिटेल

राजस्थान सरकार ने अध्यापक 2021 (REET 2021) के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा फिर से स्थगित कर दी है। REET 2021 को 20 जून, 2021 के लिए निर्धारित किया गया था। हालांकि, अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

<p>REET 2021 postponed again, check details here</p>- India TV Hindi Image Source : FILE REET 2021 postponed again, check details here

REET 2021: राजस्थान सरकार ने अध्यापक 2021 (REET 2021) के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा फिर से स्थगित कर दी है। REET 2021 को 20 जून, 2021 के लिए निर्धारित किया गया था। हालांकि, अब इसे स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए इस जानकारी का खुलासा किया है। उन्होंने उल्लेख किया है कि सरकार का प्राथमिक ध्यान महामारी के दौरान जान बचाने के लिए है। स्थिति बेहतर होने के बाद REET 2021 आयोजित किया जाएगा।

यह दूसरी बार है जब राज्य सरकार ने REET 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इससे पहले, परीक्षा 25 अप्रैल को निर्धारित थी, लेकिन कोविड -19 मामलों में अचानक वृद्धि के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि REET 2021 की नई तारीखों के बारे में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें।

Latest Education News