Hindi Newsएजुकेशनपरीक्षाजल्दी करें! PSTET 2023 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल हो रहा खत्म, आज ही करे आवेदन
जल्दी करें! PSTET 2023 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल हो रहा खत्म, आज ही करे आवेदन
पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता टेस्ट में रजिस्ट्रेशन करने लिए कल यानी 28 फरवरी का दिन अंतिम दिन है। जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकें हो कर लें।
पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता टेस्ट (PSTET) 2023 कल, 28 फरवरी को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त कर देगा। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक है, पर किन्हीं कारणवश आवेदन करने से वंचित रह गए हैं वे आज ही अपना आवेदन कर लें। बता दें कि पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता टेस्ट (PSTET) 12 मार्च 2023 को आयोजित होने वाला है।
इस परीक्षा के लिए क्या है आवेदन शुल्क?
प्रत्येक पेपर 1 के लिए 1000 और जनरल /ओबीसी श्रेणी के लिए पेपर 2 है। SC / ST श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक sc / st / दिव्यांग के लिए ₹ 500 है। पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।