A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा आने वाला है नीट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, एनटीए ने खुद दी जानकारी

आने वाला है नीट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, एनटीए ने खुद दी जानकारी

NEET 2025 के रजिस्ट्रेशन तारीख जल्द सामने आ सकते हैं। इसे लेकर खुद एनटीए ने एक् ट्वीट किया है। साथ ही एनटीए ने आयु प्रतिबंध की भी बात की है, ऐसे में आयु सीमा को लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

NEET 2025- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO NEET 2025

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2025 के रजिस्ट्रेशन के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। एनटीए ने इस बार में जानकारी देते हुए कहा कि नीट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। जानकारी दे दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET UG 2025 परीक्षा आयोजित करती है।

एनटीए ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। एनटीए ने लिखा कि जल्द ही नीट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट का ऐलान किया जाएगा। साथ ही एनटीए ने नीट में उम्र सीमा पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है।

आयु सीमा पर प्रतिबंध

इस बार से एनटीए उम्र सीमा को लेकर कुछ बदलाव करने का मन बना रहा है। इस बात के संकेत उसने ट्वीट के माध्यम में भी दिए हैं। हालांकि बदलाव को लेकर कुछ स्पष्ट बातें नहीं बताई गई, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि अधिकतम उम्र सीमा में शायद इस बार बदलाव किया जाए। जानकारी दे दें कि अबी एंट्रेंस एग्जाम के समय उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। जबकि इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए अभी कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं निर्धारित नहीं है।

देश में कितनी हैं एमबीबीएस सीटें?

इस समय देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल सीटें 1 लाख से ज्यादा सीटें हैं। देश में कुल 706 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 381 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। वहीं, प्राइवेट कॉलेजों की संख्या 21 है, जबकि ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे 258 मेडिकल कॉलेज हैं।

Latest Education News