नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से SHRESHTA-NETS 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट shrestha.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा शहर सूची को डाउनलोड कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा को 18 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। यह कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, वे इसमें शामिल हो सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिस
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह SHRESHTA (NETS) - 2023 के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए शहर के आवंटन के लिए एक अग्रिम सूचना है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। SHRESHTA (NETS)-2023 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार को SHRESHTA (NETS)-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने/जांचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या shreshta@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।"
डायरेक्ट लिंक से करें चेक
क्या है SHRESHTA
SHRESHTA देश के सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में मेधावी अनुसूचित जाति के लड़कों और लड़कियों को सीटें प्रदान करने के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस योजना के तहत हर साल लगभग 3,000 छात्रों को कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए चुना जाता है।
ये भी पढ़ते हैं- चलते-चलते ही कैसे बदल जाती है Train की पटरी, कहां होता है ये कंट्रोल
डर' का दूसरा नाम हैं भारत की ये मिसाइल्स
Latest Education News