नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बिना आप परीक्षा नहीं दे सकते। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आप सोच रहे होंगे कि इस एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड करें तो हम आपको स्टेप्स बता रहे हैं। इसकी मदद से आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको ऊपर बताई गई साइट पर जाना है। इसके बाद होम पेज पर एआईएसएसईई एडमिट कार्ड 2023 (AISSEE Admit card 2023) पर जाएं। और इस पेज पर पहुंचने के बाद, लॉगइन विंडो में अपना AISSEE आवेदन फॉर्म नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। इस प्रक्रिया के बाद एडमिट कार्ड को ध्यान से देखें। अगर आपका कार्ड सही है तो सैनिक स्कूल का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
परीक्षा का शेड्यूल क्या है?
एनटीए(NTA) देश भर के सैनिक 33 स्कूलों में क्लास 6 और 9 में प्रवेश के लिए 8 जनवरी, 2023 को प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। जानकारी के अनुसार कक्षा छह की परीक्षा दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। जबकि कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के दिन वैध फोटो पहचान प्रमाण के साथ AISSEE के हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी अवश्य ले जाना अनिवार्य होगा।
Latest Education News