नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने एक महत्वपूर्ण सूचना को जारी किया है। यह सूचना NEET 2025 के आयोजन के संबंध में है। नोटिस के मुताबिक होने वाली NEET 2025 परीक्षा एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड यानी OMR आधारित होगी। अधिकारियों द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है, 'NMC यानी नेशनल मेडिकल कमिशन ने यह तय किया है कि NEET UG 2025 की परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में होगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित कराई जाएगी।'
NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन कब होगा शुरू?
आपको बता दें कि अभी भी NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन की तारीख का इंतजार है। पिछले साल के मुताबिक यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि NEET UG 2025 परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म मार्च 2025 के पहले सप्ताह या फरवरी में जारी किए जा सकते हैं मगर अभी तक अधिकारियों द्वारा इसकी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। पिछले नोटिस में, NTA ने यह तो बताया था कि पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी मगर पंजीकरण फॉर्म जारी करने की तारीख का उल्लेख नहीं किया गया था। जो भी स्टूडेंट या उम्मीदवार NEET UG 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इससे जुड़े अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
किस काम आएगा NEET UG का स्कोर?
आपको बता दें कि NEET UG 2025 परीक्षा के स्कोर से भारतीय चिकित्सा पद्धति के BAMS, BUMS और BSMS जैसे UG कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी के तहत BHMS कोर्स में प्रवेश के लिए NEET UG के स्कोर की जरूरत होगी। विशेष रूप से, 2025 के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे B.Sc. नर्सिंग कोर्स में एडमिशन चाहने वाले MNS (सैन्य नर्सिंग सेवा) उम्मीदवारों को NEET UG को क्वालीफाई करना जरूरी होगा। NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अंकों का उपयोग चार साल के B.Sc. नर्सिंग कोर्स में सेलेक्ट करने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा।
NTA ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
ये भी पढ़ें-
राजस्थान की इन 3 यूनिवर्सिटीज से नहीं कर पाएंगे ये अहम कोर्स, UGC ने लगा दी रोक
NIFT 2025 के आवेदन में क्या कर सकते हैं सुधार? जानें क्या है करेक्शन करने की लास्ट डेट
Latest Education News