A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UP Board: बोर्ड परीक्षा में नकल के भरोसे बैठे छात्र बदल दो इरादा, अब तुमपर CM योगी की नजर

UP Board: बोर्ड परीक्षा में नकल के भरोसे बैठे छात्र बदल दो इरादा, अब तुमपर CM योगी की नजर

UP Board Exams: उत्तर प्रदेश में नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं(UP Board exams) को कराने के लिए और नकलचियों पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। यूपी बोर्ड(UP Board Exams) के इम्तिहान में नकल करने वालो पर योगी सरकार NSA लगाएगी।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UP Board Exams: उत्तर प्रदेश में नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं(UP Board exams) को कराने के लिए और नकलचियों पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड(UP Board Exams) के इम्तिहान में नकल करने वालो पर योगी सरकार NSA लगाएगी। जिसका मतलब यह है कि परीक्षा के दौरान अगर कोई छात्र नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर NSA के तहत कार्रवाई होगी। UP बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इम्तिहान 16 फरवरी 2023 से शुरू हो रहे हैं, जिसमे करीब 59 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए शामिल होंगे। 

नकल रोकने के लिए जारी की गई थी गाइडलाइंस
हाल में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने के लिए दिशानिर्देशों की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट के मुताबिक, पर्यवेक्षकों को मोबाइल, कैलकुलेटर या किसी अन्य ई-डिवाइस का उपयोग करने से रोकना शामिल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगले महीने राज्य बोर्ड परीक्षाओं में कोई नकल न होने पाए। 

50 फीसदी निरीक्षक बाहरी
उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी निरीक्षक बाहरी होंगे यानी जिस स्कूल के टीचर होंगे उन्हें उन्हीं स्कूल में ड्यूटी नहीं मिलेगी। साथ ही जिस विषय की परीक्षा हो रही है, उसके शिक्षकों को ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा।

महिला पर्यवेक्षक की भी तैनाती
गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि किसी भी छात्रा की पुरुष निरीक्षक द्वारा तलाशी नहीं ली जाएगी। साथ ही जिन केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा दे रही हैं, वहां महिला पर्यवेक्षक (women invigilators) तैनात की जाएंगी। बयान में कहा गया है कि किसी भी शिक्षक को उसके अनुरोध पर किसी भी विशेष परीक्षा केंद्र पर नियुक्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- गदर के 'तारा सिंह' और 'सकीना' की क्या है क्वालिफिकेशन? जानें पूरी डिटेल
KVS TGT PGT Admit card: टीजीटी, पीजीटी और हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Latest Education News