A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा जीएमएसी एनएमएटी के लिए कल से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल

जीएमएसी एनएमएटी के लिए कल से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल

जीएमएसी एनएमएटी के लिए कल यानी 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

NMAT GMAC exam 2023 Registration- India TV Hindi Image Source : FILE NMAT GMAC exam 2023 Registration

ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (जीएमएसी) एनएमएटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू करेगा। उम्मीदवार नरसी मोनजी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट या एनएमएटी 2023  शामिल होने वाले के लिए आधिकारिक वेबसाइट - amba.com/exams/nmat पर आवेदन कर सकते हैं।  जीएमएसी परीक्षा द्वारा एनएमएटी उम्मीदवारों को एक टेस्ट स्कोर के साथ कई अग्रणी बिजनेस स्कूलों में आवेदन करने की अनुमति देता है। वे भारत, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और मोरक्को के वैश्विक स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं।

इन संस्थानों में ले सकेंगे एडमिशन 

NMAT 2023 को देश के 49 संस्थान स्वीकार करेंगे। इनमें से कुछ में मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, इंदौर, नवी मुंबई और चंडीगढ़ में एसवीकेएम के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के विभिन्न परिसर शामिल हैं; वहीं के जे सोमैया प्रबंधन संस्थान, मुंबई; टी ए पाई प्रबंधन संस्थान, मणिपाल; जेवियर यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर; एसडीए बोकोनी एशिया सेंटर; एसपीजेआईएमआर - मुंबई; टीए पाई प्रबंधन संस्थान, मणिपाल; राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पंजाब; इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस; आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, हैदराबाद; शिव नादर विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा और अन्य भी हैं।

एग्जाम पैटर्न

उम्मीदवारों को 120 मिनट में 108 प्रश्न हल करने होंगे। वे अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा मोड, तिथि, समय और स्थान चुन सकते हैं। इसमें प्रत्येक भाग को समान वेटेज मिलेगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली यूनिवर्सिटी कल जारी करेगी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट, ऐसे करें चेक
यूपी पॉलीटेक्निक के मॉक टेस्ट हुए रिलीज, यहां जानें कैसे करना है चेक

Latest Education News