A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NIOS की 10वीं और 12वीं के Practical Exam की Date Sheet जारी

NIOS की 10वीं और 12वीं के Practical Exam की Date Sheet जारी

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है।

NIOS की 10वीं और 12वीं के Practical Exam की Date Sheet जारी- India TV Hindi Image Source : PTI NIOS की 10वीं और 12वीं के Practical Exam की Date Sheet जारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 सितंबर से शुरू होंगी। NIOS ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी।

NIOS ने जारी नोटिफिकेशन में लिखा, 'सभी भारतीय और विदेशी शिक्षार्थियों की माध्यमिक (10वीं) और वरिष्ठ माध्यमिक (12वीं) पाठ्यक्रमों के लिए अक्टूबर-नवंबर 2021 में होने वाली NIOS की प्रैक्टिकल परीक्षा 27.09.2021 से निर्धारित की गई हैं।'

नोटिफिकेशन में बताया गया कि छात्र NIOS की वेबसाइट से प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट हासिल कर सकते हैं। NIOS ने नोटिफिकेशन में लिखा, 'प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट NIOS की वेबसाइट www.nios.ac.in और http://sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध है।'

हालांकि, NIOS ने अभी थ्योरी परीक्षाओं की डेट शीट जारी नहीं की है लेकिन इसके जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। इसका संकेत नोटिफिकेशन में दिया गया। इसमें लिखा गया, 'थ्योरी परीक्षा की डेट शीट शीघ्र ही जारी की जाएगी। कृपया नियमित रूप से NIOS की वेबसाइट देखें।'

इसके साथ ही नोटिफिकेशन में NIOS के सभी क्षेत्रीय निदेशकों से क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट्स पर प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट अपलोड करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही, सभी क्षेत्रीय निदेशकों से स्थानीय समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के लिए कहा गया है।

नोटिफिकेशन में लिखा गया, 'सभी क्षेत्रीय निदेशकों से अनुरोध है कि वह प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट को क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट पर अपलोड करें और स्थानीय समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करें।'

Latest Education News