A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UGC NET Exam: 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है वजह

UGC NET Exam: 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है वजह

यूजीसी नेट की परीक्षा, जो 15 जनवरी को होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। 16 तारीख को होने वाली परीक्षा अपने तय समय पर होगी। जानिए वजह...

यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित

यूजीसी नेट की 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है। पोंगल, मकर संक्रांति और दूसरे त्यौहारों के कारण इस दिन की नेट परीक्षा को स्थगित किया गया है। 15 जनवरी को mass communication की NET परीक्षा होनी थी जिसे फिलहाल स्थगित किया गया है। परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएंगी। बता दें कि सिर्फ 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है, 16 जनवरी को आयोजित की जाने वाली परीक्षा अपने शेड्यूल के अनुसार आयोजित होगी।

NTA ने जारी किया नोटिस

एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है 15 जनवरी 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों को देखते हुए, यूजीसी नेट की 15 जनवरी 2025 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और नई तारीख की सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि परीक्षा से जुड़ी किसी भी नई सूचना से अवगत हो सकें। दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एनटीए ने सभी डेट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 

 

Latest Education News