नीट एग्जाम की तैयारी हमारे देश में लाखों छात्र करते हैं। एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल कोर्सों में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET UG को लेकर छात्र जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। गौरतलब है कि छात्रों को बेसब्री से परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है। एनटीए ने अभी हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक, नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया जाना है। ऐसे में छात्र रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर परीक्षा का आवेदन पत्र उपलब्ध करा देगा. जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन जमा किया जा सकेगा।
आयु सीमा
गौरतलब है कि नीट यूजी की परीक्षा में ऊपरी आयु सीमा हटा दी गई है यानी अब किसी भी उम्र के उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 साल तय है। इसके अतिरिक्त छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अभी से तैयार कर रख लेना चाहिए। वे नीचे दिए जा रहे हैं।
- पासपोर्स साइज फोटो
- कैंडिडेट के हस्ताक्षर
- पोस्टकार्ड साइज फोटो
- कैंडिडेट के लेफ्ट और राइट अगूंठे के निशान
- कैटेगरी सर्टिफिकेट
- 10वीं की मार्कसीट
- 12वीं की मार्कसीट
- आई कार्ड (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट)
इसे भी पढ़ें-
NEET PG 2023 result: जानें कब तक आएंगे नीट पीजी के रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
UPSC में AIR 9 रैंक पाने वाले सुशील नायक की सक्सेस स्टोरी, जानें उनके सफलता के राज
Latest Education News