A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस बार हुए हैं ये अहम बदलाव

NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस बार हुए हैं ये अहम बदलाव

NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नीट यूजी के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : PIXABAY नीट यूजी के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन(सांकेतिक फोटो)

NEET UG 2023 Registration: मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खूबर है। नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2023 है। जारी शेड्यूल के मुताबिक NEET UG परीक्षा का आयोजन 7 मई को कराया जाएगा। 

इस बार सभी उम्मीदवारों के लिए NEET का आवेदन शुल्क बढ़ गया है। सामान्य उम्मीदवारों को अब परीक्षा में शामिल होने के लिए ₹1,700 का भुगतान करना होगा। सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,600 रुपये है, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है। वहीं, भारत के बाहर के सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹9,500 है।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर, कैंडिडेट एक्टिविटी टैब के तहत NEET UG एप्लिकेशन लिंक खोलें।
फिर रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
कैंडिडेट्स अब अपना आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
आखिरी में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- CEED 2023: IIT Bombay ने जारी किए रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Latest Education News