A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NEET Re-Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड

NEET Re-Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड

NTA ने आज NEET Re-Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इसे डाइनलोड कर सकते हैं।

NEET Re-Exam 2024 Admit card- India TV Hindi Image Source : INDIA TV NEET Re-Exam 2024 Admit card

NEET री-एग्जाम के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। एनटीए ने NEET Re-Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस बार री-एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://neet.ntaonline.in/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कब होंगे एग्जाम?

जानकारी के लिए बता दें कि नीट री-एग्‍जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा। वहीं, इसका रिजल्‍ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी।

Direct link

बता दें कि इससे पहले एनटीए ने कहा था कि इस एग्‍जाम में जो उम्मीदवार शामिल होंगे, उन्‍हें NTA ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड की जानकारी भेजेगा। साथ ही जारी नोटिस में NTA ने यह जानकारी दी है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। इन सभी कैंडिडेट्स को उनके ओरिजिनल स्‍कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्‍हीं कैंडिडेट्स को रीएग्‍जाम में शामिल होना है, जिन्‍हें NTA का ईमेल आएगा।

कमेटी ने दिया था सुझाव

जानकारी दे दें कि सुप्रीम कोर्ट में NEET परीक्षा में 1563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क के खिलाफ कई उम्मीदवारों ने याचिकाएं दायर की थी, जिसमें जांच के लिए NTA ने कमेटी बनाई थी। कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को मामले को लेकर मीटिंग की और एजेंसी को राय दी कि ग्रेस मार्क पाने वाले 1563 छात्रों के स्‍कोरकार्ड रद्द किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। साथ ही इन छात्रों को उनके बिना ग्रेस मार्क वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए।

NEET UG 2024: ऐसे करें नीट री-एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https: //nta.ac.in/ पर जाएं।
फिर "नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड" के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालें।
फिर अपना क्रेडेंशियल  डालें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
अंत भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी प्रिंट करें।

ये भी पढ़ें:

आर्ट या अपमान! IIT बॉम्बे के छात्रों ने रामायण के पात्रों का उड़ाया गया था मजाक, अब हुई ये कार्रवाई
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, कंपनी पर की ये कार्रवाई

 

 

Latest Education News