A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा कल से शुरू हो रहे NEET PG की परीक्षा, जानें लें ये जरूरी गाइलाइन नहीं तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम

कल से शुरू हो रहे NEET PG की परीक्षा, जानें लें ये जरूरी गाइलाइन नहीं तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम

NEET PG की परीक्षा कल से शुरू हो रही है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, एग्जाम की ये जरूरी गाइडलाइन जान लें।

NEET PG 2023- India TV Hindi Image Source : FILE नीट पीजी 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल, 5 मार्च, 2023 को मेडिकल साइंसेज की NEET PG 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। बता दें परीक्षा एक दिन और एक सत्र में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। NEET PG 2023 परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे समाप्त होगी। इस परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं, प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 प्रतिक्रिया विकल्प / ध्यान भंग करने वाले होते हैं। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न में प्रदान किए गए 4 प्रतिक्रिया विकल्पों में से सही/सर्वश्रेष्ठ/सबसे उपयुक्त प्रतिक्रिया/उत्तर का चयन करना आवश्यक है। बता दें कि परीक्षा के लिए आवंटित समय 3 घंटे 30 मिनट है।

NEET PG 2023 Exam Tomorrow: यहां जानें एग्जाम के दिन की गाइडलाइन

  • परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह सात बजे प्रवेश करना होगा। परीक्षा केंद्र के लिए एंट्री सुबह 8.30 बजे बंद हो जाएगी।
  • उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में बताए गए समय के अनुसार परीक्षा स्थल के 'रिपोर्टिंग काउंटर' पर रिपोर्ट करना आवश्यक है। परीक्षण शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले रिपोर्टिंग काउंटर बंद हो जाएगा।
  • बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार सरकार द्वारा जारी किए गए COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करें जिसमें सामाजिक दूरी और फेस मास्क का उपयोग शामिल है।
  • सभी उपस्थित उम्मीदवारों को फेस मास्क, बारकोडेड / क्यूआर कोडेड एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी, जिस पर उनकी हाल की रंगीन तस्वीर चिपकाई गई हो, परीक्षा हॉल में सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
  • परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने वाली वस्तुओं में स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), नोट्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कोई भी आभूषण, पर्स, हैंडबैग, चश्मे वगैरह  शामिल हैं। 

    इसे भी पढ़ें-

    NIC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के लिए निकली वैकेंसी, सैलरी भी मिलेगी शानदार
    NEET UG के रजिस्ट्रेशन कल से हो सकते हैं शुरू, जानें किस डाक्यूमेंट की होगी जरूरत

Latest Education News