A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NEET PG 2023: आज ही कर लें NEET PG के आवेदन में सुधार, एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल हो रही बंद

NEET PG 2023: आज ही कर लें NEET PG के आवेदन में सुधार, एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल हो रही बंद

NEET PG की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल यानी 20 फरवरी को बंद हो रही है। वे उम्मीदवार जिन्हें एप्लीकेशन में सुधार की जरूरत है, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने उनके नाम जारी किए है। उम्मीदवार जल्दी एप्लीकेशन करेक्शन में सुधार कर लें।

NEET PG 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO नीट पीजी करेक्शन विंडो 20 फरवरी को हो रही बंद

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 20 फरवरी को NEET PG 2023 एडिट विंडो को बंद कर देगा। वे उम्मीदवार जिनके नीट पीजी एप्लीकेशन में कोई गड़बड़ी हो और वे अब तक सुधार न कर सके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने उन उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है जिन्हें अपनी एप्लीकेशन में सुधार करने की आवश्यकता है, नीचे आप लिस्ट देख सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, “एडिट विंडो के बंद होने के बाद, यह देखा गया है कि कुछ उम्मीदवारों ने अभी भी निर्धारित इमेज अपलोड निर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और/या अंगूठे के निशान अपलोड नहीं किए हैं। ऐसे उम्मीदवारों को चयनात्मक और अंतिम संपादन विंडो के दौरान अपने आवेदन पत्र में छवि को सुधारना आवश्यक है"।

Click here for the list of candidates who needs to correct the image.

NEET PG 2023: ऐसे करें बदलाव

सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर NEET PG 2023 पर क्लिक करें

अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार लिंक की जांच कर सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक करें और लॉग इन करें।

अब इमेज में बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें।

इस पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
 

इसे भी पढ़ें-
भारतीय पोशाक में नजर आईं यूएई के शेख सुल्तान बिन मोहम्मद की बेटी, Photos हुए वायरल
IIT Delhi recruitment: IIT दिल्ली में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

Latest Education News