A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NCHMCT JEE 2020: एनटीए ने जारी किए परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

NCHMCT JEE 2020: एनटीए ने जारी किए परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएमसीटी जेईई) 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

<p>nchmct jee 2020 exam date admit card released</p>- India TV Hindi Image Source : PTI nchmct jee 2020 exam date admit card released

NTA NCHMCT JEE 2020 admit card : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएमसीटी जेईई) 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी nchmjee.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। NCHMCT JEE 2020  एग्जाम 29 अगस्त को 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन  (NCHMCT JEE) हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।

NCHM JEE 2020 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

- आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर क्लिक करें

- NCHM JEE 2020 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें

- अब यहां आवश्यक डिटेल्स में लॉगइन करें

- इसके बाद यहां पूछी गई सारी डिटेल्स एंटर करें

- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा

- हॉल टिकट को डाउनलोड करके एक कॉपी सेव करके भविष्य के लिए रख लें

Latest Education News