A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NCHMCT JEE 2020: एनटीए ने जारी की परीक्षा की तारीख, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

NCHMCT JEE 2020: एनटीए ने जारी की परीक्षा की तारीख, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी प्रोग्राम्स के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीख ऐलान कर दिया है। NCHMCT JEE 2020 एग्जाम 29 अगस्त को 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

<p>nchmct jee 2020 exam date admit card date time</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE nchmct jee 2020 exam date admit card date time

NCHMCT JEE 2020:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी प्रोग्राम्स के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीख ऐलान कर दिया है।  NCHMCT JEE 2020  एग्जाम 29 अगस्त को 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन  (NCHMCT JEE) हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।

इस कोर्स में उम्मीदवारों का एडमिशन NCHMCT JEE कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर होता है। नोटिस में कहा गया है कि परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले जारी होंगे। अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट nta.ac.in व nchmjee.nta.nic.in को देखते रहने की सलाह दी गई है।

Latest Education News