Navodaya Vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 11 में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति(NVS) की तरफ से जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 11वीं(2023-2024) में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के माध्यम से प्रवेश लेने के चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल समाप्त कर दिया जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स इसके लिए 31 मई 2023 यानी कल तक अप्लाई कर सकते हैं, जो इसकी लास्ट डेट है। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा को 22 जुलाई 2023 को आयोजित कराया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे सभी जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
कौन कर सकता अप्लाई, कौन नहीं?
- जो उम्मीदवार 2022-23 सेशन से पहले दसवीं क्लास उत्तीर्ण कर चुके हैं वे इसके लिए अप्लाई के पात्र नहीं हैं।
- उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए।
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.nic.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Latest Education News