A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Navodaya Class 6 Admission 2023: जल्दी करें! नवोदय में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ये है प्रकिया

Navodaya Class 6 Admission 2023: जल्दी करें! नवोदय में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ये है प्रकिया

Navodaya Admission 2023- नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि इसकी लास्ट डेट नजदीक आ गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

Navodaya Class 6 Admission 2023- India TV Hindi Image Source : PTI नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने का आखिरी मौका है।

नवोदय विद्यालय में अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो जल्दी करें! क्योंकि नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2023 है। जो उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन करना होगा। ध्यान दें कि परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी।

 29 अप्रैल को होगी परीक्षा

नवोदय विद्यालय समिति (NYS) कक्षा 6 की प्रवेश प्रक्र‍िया 2023 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 2 जनवरी, 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। उम्मीदवार 31 जनवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश 2023 के लिए नामांकन करना चाहते हैं, उनके माता-पिता को कल तक फॉर्म भरना होगा। फिर इसके बाद कोई भी आवेदन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। यह एडमिशन प्रोसेस जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एनरोलमेंट के लिए छात्रों के लिए एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है। कक्षा 5 की परीक्षा पास करने वाले ही छात्र ही जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्र हैं। इसके लिए परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित होगी।

कब होगी एडमिट कार्ड जारी?

ध्यान दें कि एडमिट कार्ड की डेट की घोषणा नहीं की गई है। यह जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके बाद एग्जाम आयोजित होगें उसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि एनवीएस से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए, एनवीएस वेबसाइट जरूर देखें।

JNV Class 6 Admission 2023: ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। 
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए दिए लिंक क्लिक करें। 
फिर छात्रों को इसमें "क्लास 6 रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद छात्र को रजिस्टर्ड करें और फिर अन्य डिटेल डालें।
अब फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और उसी का प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें।

इसे भी देखें- 
Optical Illusion: इस गुलाब में छिपे हैं कई चेहरे, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया तो आपसे तेज दिमाग वाला कोई नहीं
UPTET 2023: यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का कर रहे हैं इंतजार! यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
 

Latest Education News