A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NATA 2020 admit card: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

NATA 2020 admit card: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) 2020 के लिए एडमिट कार्ड या परीक्षा हॉल टिकट आधिकारिक पोर्टल पर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

<p>nata admit card 2020 released how to download</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE nata admit card 2020 released how to download

नई दिल्ली। नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) 2020 के लिए एडमिट कार्ड या परीक्षा हॉल टिकट आधिकारिक पोर्टल पर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) द्वारा जारी कर दिए गए हैं। छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए NATA की आधिकारिक वेबसाइट यानी nata.in पर जा सकते हैं। परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना होगा कि NATA 2020 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। आर्किटेक्चर काउंसिल ने पहले ही 21 अगस्त से 22 अगस्त 2020 तक मॉक टेस्ट का आयोजन किया है। पहले चरण की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए मॉक टेस्ट अनिवार्य था।

NATA 2020: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  1. NATA की आधिकारिक वेबसाइट यानी nata.in पर जाएं
  2. होमपेज पर, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रासंगिक लिंक पर क्लिक करें जब यह लाइव हो
  3. आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा
  4. अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
  5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  6. डाउनलोड करें और भविष्य में संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लें

29 अगस्त 2020 को है फर्स्ट राउंड की परीक्षा- एनएटीए 2020 की फर्स्ट राउंड की प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी जबकि इसके सेकंड राउंड की परीक्षा के तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इससे पहले यह परीक्षा 01 अगस्त 2020 और 29 अगस्त 2020 को आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 01  और 29 अगस्त 2020 को होने वाली इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।

Latest Education News