A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की एंट्रेंस परीक्षा में 600 से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, पढ़ें डिटेल

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की एंट्रेंस परीक्षा में 600 से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, पढ़ें डिटेल

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) की स्नातकोत्तर (PG) प्रवेश परीक्षा में रविवार को 600 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव बी. आर. कंबोज ने कहा कि हालांकि 300 आवेदक अनुपस्थित रहे।

<p>More than 600 candidates appear in the entrance...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE More than 600 candidates appear in the entrance examination of Haryana Agricultural University

नई दिल्ली: हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) की स्नातकोत्तर (PG) प्रवेश परीक्षा में रविवार को 600 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव बी. आर. कंबोज ने कहा कि हालांकि 300 आवेदक अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय चार चरणों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है। अगले चरण की परीक्षाएं 9 सितंबर, 12 सितंबर और 16 सितंबर को होंगी। कंबोज ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव संबंधी एहतियात बरते गये।

Unlock 4: हरियाणा में अब सभी दिन खुलेंगे बाजार, खट्टर सरकार ने वापस लिया आदेशUnlock 4: हरियाणा में अब सभी दिन खुलेंगे बाजार, खट्टर सरकार ने वापस लिया आदेश हरियाणा विधानसभा के 1 दिन के मॉनसून सत्र में 12 विधेयक पारितहरियाणा विधानसभा के 1 दिन के मॉनसून सत्र में 12 विधेयक पारित उस रिसॉर्ट में पहुंची राजस्थान पुलिस जहां ठहरे हैं कांग्रेस के बागी विधायक, 20 मिनट इंतजार के बाद वापस लौटीउस रिसॉर्ट में पहुंची राजस्थान पुलिस जहां ठहरे हैं कांग्रेस के बागी विधायक, 20 मिनट इंतजार के बाद वापस लौटी

परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक उपलब्ध कराई गई. छात्रों की संख्या और केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कंबोज ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों को पानी की बोतलें और मास्क उपलब्ध कराए।

हरियाणा के कॉलेजों में सितंबर के अंत तक होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
वहीं, हरियाणा में राज्य सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की लंबित परीक्षाएं सितंबर अंत तक आयोजित होंगी. राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और परीक्षा नियंत्रकों की एक बैठक में यह फैसला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन परीक्षाओं में दो लाख छात्रों के हिस्सा लेने का अनुमान है. परिणाम की घोषणा 31 अक्टूबर तक कर दी जाएगी।

राज्य सरकार के एक बयान में परिषद के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि छात्रों को विकल्प दिया गया है कि वे ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकते हैं. बयान में कहा गया, "स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में दो लाख छात्रों के हिस्सा लेने का अनुमान है। इन परीक्षाओं में छात्रों की हिस्सेदारी के लिए उचित इंतजाम किए जाएंगे।

Latest Education News