A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा MHT CET 2025 के लिए आवेदन शुरू, अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें

MHT CET 2025 के लिए आवेदन शुरू, अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें

MHT CET 2025 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। आइए इस खबर के माध्यम से इसकी एलिजिबिलिटी से अवगत होते हैं।

MHT CET 2025 के लिए आवेदन शुरू- India TV Hindi Image Source : PEXELS MHT CET 2025 के लिए आवेदन शुरू

जिन उम्मीदवारों को MHT CET 2025 के लिए अप्लाई करना है और परीक्षा में शामिल होना है उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। MHT CET 2025 के लिए महाराष्ट्र CET सेल ने आज यानी 30 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

जानकारी दे दें कि उम्मीदवार MHT CET 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क के 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 फरवरी है, इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क(विलंब शुल्क) देना होगा। 

क्या है एलिजिबिलिटी? 

  • उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए या 2025 में कक्षा 12 में उपस्थित होना चाहिए। 
  • उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, तकनीकी व्यावसायिक विषय, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना विज्ञान प्रथाओं, कृषि, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यवसाय अध्ययन में से किसी एक विषय के साथ-साथ भौतिकी, गणित अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। 
  • उम्मीदवारों को कक्षा 12 में कम से कम 45फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। 
  • पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और विकलांग व्यक्तियों की श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को कक्षा 12 में कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। 
  • महाराष्ट्र से संबंधित नहीं होने वाले उम्मीदवारों पर MHT CET आरक्षण नीतियां लागू नहीं होती हैं।

कैसे करें अप्लाई? 

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदावरों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करे। 
  • अब उम्मीदलार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें। 

रजिस्ट्रेशन शुल्क?

MHT CET 2025 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। वहीं, पिछड़ा वर्ग (BC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और विकलांग व्यक्ति (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 800 रुपये है।

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर अब क्या करेंगे? चिराग पासवान का दावा- मेरी वजह से मुख्य सचिव से मिल पाए BPSC अभ्यर्थी

Latest Education News