A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। जो उम्मीदवार इस काउंसलिंग में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

MCC, NEET- India TV Hindi Image Source : FILE आज से शुरू हो रहे एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के रजिस्ट्रेशन

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज, 27 जुलाई को एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2023 के पहले चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रही है। जो उम्मीदवार 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा और अन्य सीटों के लिए पोस्टग्रेजुएट मेडिकल काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है। जहां रजिस्ट्रेशन विंडो दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगी, वहीं फीस भुगतान करने के लिए विंडो रात 8 बजे तक खुली रहेगी।

इसे दिन शुरू होगी चॉइस फिलिंग

एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, उम्मीदवार अपनी पसंद भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं। चॉइस फिलिंग 28 जुलाई से 2 अगस्त (रात 11:55 बजे) के बीच की जा सकती है। उन्हें 2 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे के बीच अपनी चॉइस लॉक करनी होगी।

कब जारी होगा अलॉटमेंट रिजल्ट

एमसीसी पहले दौर के लिए एनईईटी पीजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 5 अगस्त को घोषित करेगा। उसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को 7 से 13 अगस्त, 2023 के बीच अलॉटेड संस्थानों में रिपोर्ट/ज्वाइन करना होगा। एमसीसी तीन राउंड में एनईईटी पीजी काउंसलिंग आयोजित करेगा जिसके बाद एक रिक्ति राउंड होगा। एमसीसी एनईईटी पीजी काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अगस्त से शुरू होंगे। यहां देखें पूरा शेड्यूल

Latest Education News