A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए जारी की डेटशीट, छात्र यहां चेक करें पूरा टाइमटेबल

महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए जारी की डेटशीट, छात्र यहां चेक करें पूरा टाइमटेबल

महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आज टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

maharashtra- India TV Hindi Image Source : FREEPIK महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, MSBSHSE ने महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। SSC और HSC परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर डेटशीट देख सकते हैं।

महाराष्ट्र कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा भाषा के पेपर से शुरू होगी और भूगोल के पेपर के साथ समाप्त होगी। कक्षा 12 की जनरल और वोकेशनल बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी और समाजशास्त्र के पेपर के साथ समाप्त होगी। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

कब शुरू हो रहे कक्षा 10वीं के एग्जाम?

आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च 2025 को समाप्त होगी। बता दें कि एसएससी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

कब शुरू हो रहे कक्षा 12वीं के एग्जाम?

एचएससी या कक्षा 12 की जनरल, बाईफोकल और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी और 11 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। यह दो पालियों में आयोजित की जाएगी: पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

कक्षा 10वीं की डेटशीट यहां देखें

Direct link to download Maharashtra Board Exam 2025 Datesheet for Class 10

कक्षा 12वीं की डेटशीट यहां देखें

Direct link to download Maharashtra Board Exam 2025 Datesheet for Class 12 general

Maharashtra Board Exam 2025 Datesheet: ऐसे करें डाउनलोड

राज्य भर में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10, 12 के लिए महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवार परीक्षा तिथियों की जाँच कर सकते हैं।
अंत में पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की ज़रूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें:

जारी हुआ यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें अपना नाम
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब देना होगा कौन-सा टेस्ट? जानें यहां

Latest Education News