A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा महाराष्ट्र बोर्ड का 10th Class Result जून अंत में होगा जारी, शिक्षा मंत्री ने बताया कैसे तैयार किया जा रहा परिणाम

महाराष्ट्र बोर्ड का 10th Class Result जून अंत में होगा जारी, शिक्षा मंत्री ने बताया कैसे तैयार किया जा रहा परिणाम

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ा फैसला किया। शिक्षा मंत्री ने कहा 9वीं और 10वीं का रिजल्ट स्कूल द्वारा ली गई परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। साथ ही बताया परिणाम जून के आख़िर तक घोषित किए जा सकते हैं।

<p>महाराष्ट्र बोर्ड का...- India TV Hindi Image Source : FILE महाराष्ट्र बोर्ड का 10th Class Result जून अंत में होगा जारी, शिक्षा मंत्री ने बताया कैसे तैयार किया जा रहा परिणाम

महाराष्ट्र। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने  9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ा फैसला किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा  9वीं और 10वीं  का रिजल्ट स्कूल द्वारा ली गई परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। साथ ही बताया परिणाम जून के आख़िर तक घोषित किए जा सकते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने 10 वीं की परीक्षा बढ़ते कोविड के चलते रद्द करने का फ़ैसला लिया था. लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट की फटकार के बाद सरकार परीक्षा न लेने पर को फ़र्म दिख रही है लेकिन अब 10 वीं का इंटर्नल मार्क्स और 9वीं के मार्क्स के आधार पर नतीजे घोषित होगें। जो छात्र 10 वी के नतीजों पर ना खुश है वो कोविड के बाद परीक्षा दे सकते है, 11 प्रवेश के लिए CET के optional परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा  बस 2घंटे की आयोजित कराई जाएगी।

Latest Education News