A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री 2020 परीक्षा टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें डेटशीट

कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री 2020 परीक्षा टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें डेटशीट

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

<p>Karnataka SSLC Supplementary 2020 Exam Time Table...- India TV Hindi Image Source : PTI Karnataka SSLC Supplementary 2020 Exam Time Table Released, Check Datasheet

Karnataka SSLC Supplementary 2020: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह  kseeb.kar.nic.in पर जाकर अपनी परीक्षा  तारीख चेक कर सकते हैं।  टाइम टेबल में प्रत्येक विषय के लिए दिनांक, समय, परीक्षा अवधि, विषय कोड और अधिकतम अंक शामिल हैं। परीक्षा 3 घंटे के लिए होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.45 बजे समाप्त होगी। सभी विषयों के लिए, प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट प्रदान किए जाएंगे।

Karnataka SSLC Supplementary 2020: ये है डेटशीट

  • 21 सितंबर, 2020- मैथ्स, समाज शास्त्र
  • 22 सितंबर, 2020- कन्नड़, तेलगु, हिंदी, मराठी, तमिल, उर्दू, इंग्लिश, संस्कृत
  • 23 सितंबर, 2020- सामाजिक विज्ञान
  • 24 सितंबर, 2020- इंग्लिश, कन्नड़ (सेकेंड लैंग्वेज)
  • 25 सितंबर, 2020- हिंदी, कन्नड़, अरबी, फारसी इत्यादि (तीसरी भाषा)
  • 26 सितंबर, 2020- कई इंजीनियरिंग के विषय
  • 28 सितंबर, 2020- साइंस, पोलिटिकल साइंस, कर्नाटक म्यूजिक/ हिंदुस्तानी

Latest Education News