A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JKBOSE Board Exams 2021: 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 1अप्रैल से होंगी शुरू होंगी, यहां देखें डेटशीट

JKBOSE Board Exams 2021: 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 1अप्रैल से होंगी शुरू होंगी, यहां देखें डेटशीट

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने हाल ही में घोषणा की है कि कक्षा 10 और 12 या JKBOSE बोर्ड परीक्षा 2021 के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल से जम्मू क्षेत्र में आयोजित की जाएगी।

JKBOSE 10th class date sheet, JKBOSE 12th class date sheet,JKBOSE date sheet 2021, JKBOSE date sheet- India TV Hindi Image Source : FILE JKBOSE Board Exams 2021: 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 1अप्रैल से होंगी शुरू होंगी, यहां देखें डेटशीट

JKBOSE Board Exams 2021:जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने हाल ही में घोषणा की है कि कक्षा 10 और 12 या JKBOSE बोर्ड परीक्षा 2021 के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल से जम्मू क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। विभाग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 10 के लिए परीक्षाएं 3 अप्रैल से शुरू होंगी और 24 अप्रैल को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 के लिए परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होंगी और 29 अप्रैल को समाप्त होंगी।

कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई तो ऑनलाइन हुई है लेकिन परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी यानि छात्रों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों में जाना पड़ेगा। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाएं करवाने की तैयारी भी शुरू कर दी है और यह परीक्षाएं कोविड के नियमों का पालन करते आयोजित होंगी। यानि परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के अलावा अन्य नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

बोर्ड ने राज्यों में 2021 की परीक्षा दी
शिक्षा मंत्रालय ने 31 दिसंबर, 2020 को सीबीएसई परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद देश भर के कई राज्यों ने इस शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 वीं के छात्रों के लिए अपनी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करना शुरू कर दिया।

10वीं की डेटशीट :

  • 6 अप्रैल:- इंग्लिश
  • 12 अप्रैल:- सोशल साइंस
  • 16 अप्रैल:- हिंदी/उर्दू
  • 19 अप्रैल:- मैथ
  • 24 अप्रैल:- साइंस

12वीं कक्षा के मेन पेपर

  • 1 अप्रैल: जियोग्राफी, साइकॉलोजी, म्यूजिक, फिलॉसफी और एजूकेशन
  • 5 अप्रैल : अंग्रेजी
  • 7 अप्रैल : कंप्यूटर साइंस, इंफारमेशन प्रेक्टिस, एनवायरमेंट साइंस, फंक्शनल इंग्लिश
  • 9 अप्रैल : जियोलॉजी, बायो टेक्नालॉजी, माइक्रोबायलोजी, बायो-केमिस्ट्री
  • 15 अप्रैल : फिजिक्स, होम साइंस, इतिहास
  • 17 अप्रैल : आइटी व अन्य विषय
  • 22 अप्रैल : केमिस्ट्री, इकोनामिक्स, अरबियन, पर्शियन
  • 26 अप्रैल : गणित
  • 29 अप्रैल : बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, स्टेटिस्टिक

Latest Education News