A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JAC इस दिन कराएगी कक्षा 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

JAC इस दिन कराएगी कक्षा 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

झारखंड बोर्ड ने कक्षा 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

JAC- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं वे JA Cके परीक्षा पोर्टल - jacexamportal.in पर कक्षा 8 और कक्षा 9 की बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों को देख सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 8 की अंतिम परीक्षा 28 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 9 की परीक्षा 29 और 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। JAC कक्षा 9 की अंतिम परीक्षा के पहले दिन दो शिफ्ट और दूसरे दिन एक शिफ्ट होगी।

एग्जाम पैटर्न

पहली शिफ्ट में छात्र पेपर 1 की परीक्षा देंगे, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और अतिरिक्त भाषा के विषय शामिल होंगे। यह शिफ्ट सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। इस शिफ्ट में छात्र दूसरा पेपर लिखेंगे जिसमें मैथ, साइंस और सोशल साइंस के विषय शामिल होंगे।

परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जिसका मतलब है कि प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। हर एक सब्जेक्ट से 50 सवाल होंगे और स्कूल 50 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन करेंगे। फिर 20 जनवरी से 10 फरवरी के बीच आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड कर सकते हैं।

स्कूल jac.jharkhand.gov.in से कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसे छात्रों के बीच वितरित कर सकते हैं।

JAC Jharkhand Class 8 date sheet 2025

कब होंगे 9वीं के एग्जाम?

कक्षा 9 की अंतिम परीक्षा पहले दिन यानी 29 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इस शिफ्ट में छात्र पहला पेपर लिखेंगे, जिसमें हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी विषय शामिल हैं। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच होगी और इस शिफ्ट में छात्र गणित और विज्ञान के पेपर देंगे।

दूसरे दिन पहली पाली में ही परीक्षा होगी। छात्र सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषाओं (यदि कोई हो) का पेपर लिखेंगे।

छात्र प्रति विषय 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देंगे। उन्हें प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। एडमिट कार्ड 20 जनवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

Latest Education News