A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा आज खत्म हो रही JEECUP 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कब हैं परीक्षा?

आज खत्म हो रही JEECUP 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कब हैं परीक्षा?

JEECUP 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज खत्म हो रहे हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्दी अप्लाई कर सकते हैं।

JEECUP 2024- India TV Hindi Image Source : FILE JEECUP 2024

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश या जेईईसीयूपी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीजेईई) पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन कम एप्लीकेशन प्रोसेस आज, 29 फरवरी को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार राज्य भर के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें एंट्रेंस परीक्षा के लिए अपने आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर सबमिट करना होगा।

JEECUP 2024: परीक्षा, एडमिट कार्ड की तारीखें

परिषद ने जेईईसीयूपी परीक्षा 2024 को 16 मार्च से 22 मार्च तक निर्धारित किया है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश पत्र 10 मार्च को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड का सीधा लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया जाएगा। पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे 8 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.

JEECUP 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
क्वालिफिकेशन

इंजीनियरिंग और टेक्निकल डिप्लोमा - उम्मीदवार को न्यूनतम 35 प्रतिशत कुल अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
कृषि इंजीनियरिंग - उम्मीदवार को कृषि विषय के साथ 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट्स टेक्नोलॉजी, होम साइंस, टेक्सटाइल डिजाइन - कक्षा 10वीं की परीक्षा 35 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए
मार्डन ऑफिसर मैनेजमेंट और सेक्रेटरियल सर्विस- 10+2 परीक्षा पास और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी विषय।
लाइब्रेरी एवं इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी - इंटरमीडिएट परीक्षा पास
फार्मेसी में डिप्लोमा - 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस से 10+2 परीक्षा पास
बायोटेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा - बायोलॉजी, रसायन विज्ञान या बॉयो-क्रेमिस्ट्री विज्ञान विषयों में बी.एससी. की डिग्री

Direct link to the online application form

JEECUP 2024: ऐसे करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं
फिर होमपेज पर फ्लैश हो रहे उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, 'जेईसीयूपी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिशन - 2024/जेईसीयूपी (औद्योगिक सुरक्षा में पोस्ट डिप्लोमा) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिशन'।
इसके बाद यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा
अब, अपना रजिस्ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट करें
अब, जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और आवश्यक विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र भरें
फिर फोटोग्राफ और साइन की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें
अंत में परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और भविष्य की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें

ये भी पढ़ें:

SSC CHSL का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, प्रशांत शर्मा ने किया टॉप; देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट

SAIL में निकली 300 से अधिक ऑपरेटर कम टेक्निशियन पद पर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल

Latest Education News