A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JEE Mains 2023: अप्रैल सेशन के लिए खोली एक्सटेंडेड एप्लीकेशन विंडो आज बंद हो जाएगी, जल्द करें अप्लाई

JEE Mains 2023: अप्रैल सेशन के लिए खोली एक्सटेंडेड एप्लीकेशन विंडो आज बंद हो जाएगी, जल्द करें अप्लाई

JEE Mains 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 16 मार्च को जेईई मेन 2023(JEE Mains 2023) की एक्सटेंडेड एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगी। जिन लोगों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

JEE Mains 2023: जेईई मेंस परीक्षा 2023 के अप्रैल सेशन के लिए आवेदन की इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 16 मार्च को जेईई मेन 2023(JEE Mains 2023) की एक्सटेंडेड एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगी। जो इच्छुक कैंडिडेट्स अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर दें। कैंडिडेट्स नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

पहले 12 मार्च को समाप्त हो गए थे एप्लीकेशंस
बता दें कि इससे पहले जेईई मेंस के दूसरे चरण के लिए 12 मार्च 2023 को आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद 14 मार्च तक के लिए आवेदन में सुधार करने के लिए एप्लीकेशनल करेक्शन विंडो को खोला गया था। हालांकि, एनटीए ने 15 मार्च को दो और दिनों के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोल दिया। जिन लोगों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट ,करके कर सकते हैं।

एक आधिकारिक नोटिस में NTA ने कहा कि उम्मीदवारों से अभ्यावेदन प्राप्त करने के बाद जेईई मेन 2023 सेशन- 2 रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी गई है। 

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'JEE mains 2023 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 मार्च 2023 को समाप्त हो गया था। करेक्शन विंडो 14 मार्च 2023 (09:00 P.M. तक) तक खोली जाती है। इस बीच, जेईई मेंस 2023 सेशन- 2 के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने के लिए उम्मीदवारों से कुछ अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं क्योंकि वे विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना पंजीकरण पूरा नहीं कर सके। छात्रों के समुदाय का समर्थन करने के लिए, जेईई मेंस 2023 सेशन-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेषशंस को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।' कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक से नोटिस को देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 'CUET में JEE-NEET का होगा विलय, कम से कम दो साल पहले होगी घोषणा'- जगदीश कुमार 

 

 

Latest Education News