12 मार्च को जेईई मेन 2023 सेशन-2 (JEE Main 2023 session 2) रजिस्ट्रेशन बंद करने के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अब उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो खोल दी है, जिन्होंने अंतिम तारीख को या उससे पहले सफलतापूर्वक अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं। जिन लोगों को परीक्षा फॉर्म में उनके द्वारा जमा की गई जानकारी में बदलाव करने की जरूरत है, वे इसे jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन करके सुधार कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन 2023 सेशन-2 एप्लीकेशन एडिट विंडो 14 मार्च रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी। बता दें कि उम्मीदवार मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता और वर्तमान पता बदला नहीं कर सकते हैं।
क्या क्या कर सकते हैं बदलाव
जानकारी दे दें कि जेईई मेन सेशन 2 इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर/प्लानिंग उम्मीदवारों दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को माता या पिता का नाम, श्रेणी, उप-श्रेणी, शहर और माध्यम, उत्तीर्ण वर्ष (कक्षा 10 और 12) सहित योग्यता बदलने की अनुमति है। उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम बदलने/जोड़ने की भी अनुमति दी जा सकती है। केवल गैर-आधार सत्यापित उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि बदलने की अनुमति है। इन परिवर्तनों की अनुमति केवल नए उम्मीदवारों को है। जिन लोगों ने सेशन-1 के लिए आवेदन किया था, वे निम्नलिखित परिवर्तन कर सकते हैं (आधार सत्यापित और गैर-सत्यापित दोनों उम्मीदवारों के लिए):
- कैटेगरी (Category)
- मीडियम (Medium)
- कोर्स (Course)
जेईई मेन सत्र 2 अप्रैल 6, 8, 10, 11 और 12 के लिए निर्धारित है। 13 और 15 अप्रैल आरक्षित तारीखें हैं। बता दें कि इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे और हॉल टिकट के पहले एग्जाम सेंटर जानने के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होगी, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर की जानकारी मिल सकेगी।
इसे भी पढ़ें-
नीट एग्जाम में रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या लगते हैं डाक्यूमेंट्स, यहां जानें पूरी डिटेल
GAIL ने एसोसिएट पोस्ट के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन डेट, जानें नई तारीख
Latest Education News