A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JEE Main 2025 दूसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग से कैसे है बचना? जानें यहां

JEE Main 2025 दूसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग से कैसे है बचना? जानें यहां

JEE Main 2025 की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली हैं ऐसे में उम्मीदवारों को अब अपने परीक्षा शहर की ओर प्रस्थान कर देना चाहिए। साथ ही परीक्षा की अंतिम समय की तैयारी भी करते रहना चाहिए।

JEE Main 2025- India TV Hindi Image Source : FREEPIK JEE Main 2025 दूसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग से कैसे बचें

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2025 के दूसरे चरण की परीक्षा दो दिनों बाद आयोजित की जाएगी, ऐसे में उम्मीदवार अंत समय में परीक्षा की तैयारी के लिए जुट जाएं। एग्जाम के लिए एनटीए ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, अगर कोई भूलवश या अन्य कारणवश इसे अभी तक डाउनलोड कर न कर सका हो तो जल्द डाउनलोड कर लें। जानकारी दे दें कि जेईई मेन 2025 की इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर एंट्रेंस एग्जाम 9 अप्रैल तक चलनी हैं।

एग्जाम के लिए अब महज 2 दिन शेष हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को लास्ट मिनट में अपने रिवीजन वर्क को जारी रखना चाहिए, साथ ही पिछले सालों के एग्जाम पेपर भी सॉल्व करना चाहिए, इससे आपको अपनी तैयारी का अंदाजा हो जाएगा। अगर पेपर सॉल्व करने से निराशा हाथ लग रही हो तो परेशान न हो उन प्रश्नों को लेकर किसी दोस्त या परिचित से संपर्क करें रास्ता जरूर निकलेगा।

1 सवाल पर कितने नंबर कटेंगे

जानकारी दे दें कि जेईई परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है, जानकारी दे दें कि जेईई मेन की मार्किंग स्कीम में हर गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटे जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार को पेपर में जो प्रश्न नहीं समझ आते या जिसमें कोई डाउट हो, उसे छोड़ देने में ही भलाई है। वहीं, सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे।

निगेटिव मार्किंग से कैसे बचें?

  • छात्रों को परीक्षा के दौरान, अपने पेपर में दिए एक सवाल को पहले सरसरी निगाह से देख लेना चाहिए, फिर जो प्रश्न आ रहे हैं उनको अपना कीमती समय देना चाहिए।
  • यदि किसी सवाल को लेकर मन में कोई शंका तो उस सवाल को सॉल्व करने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि शुरुआती समय कीमती है।
  • निगेटिव मार्किंग के साथ समय का भी ध्यान रखें, एक ही प्रश्न पर ज्यादा समय देने की गलती न करें, अगर वह समझ नहीं आ रहे तो उसे अंत में समीक्षा के लिए तुरंत छोड़ दें और अन्य प्रश्नों पर ध्यान दें।
  • जब वे सभी सवाल आप सॉल्व कर लें जो आपको आ रहे हैं और अगर आपके पास टाइम भी बच रहा है तो आप उन सभी प्रश्नों को सॉल्व करने की कोशिश करें जो आपको लग रहा कि थोड़ा टाइम देने पर सॉल्व हो जाएगा।
  • याद रहे कि निगेटिव मार्किंग से बचना है लेकिन सभी प्रश्नों या अधिकतर प्रश्नों को छोड़ना भी सही नहीं है। इससे आपकी रैंक अच्छी नहीं आएगी, इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा सवाल सॉल्व करें।

 ये भी पढ़ें:

Bihar Board 10th Topper: सरकारी स्कूल के पुनीत कुमार ने हासिल की दूसरी रैंक, आगे बनना चाहते हैं IAS; दिया ये संदेश
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर ने लॉन्च किया कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन, तुलमुल्ला कैंपस में हुआ शुरू

Latest Education News