JEE Main की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होने वाली है। ऐसे में एनटीए किसी भी समय जेईई मेन की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर देगा। इसकी सूचना एनटीए ने पहले ही दे दी थी कि जनवरी के पहले हफ्ते में किसी भी समय इंटीमेशनल स्लिप जारी हो जाएगी। जारी होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई मेन के आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर से डाउनलोड करना होगा।
कब-कब होगी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि एनटीए पेपर-1 बीई और बीटेक की परीक्षा 22,23,24,28 और 29 जनवरी को आयोजित करेगा। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
वहीं, पेपर-2 बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से 6 जे तक आयोजित होगी। परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सेशन के बेस्ट स्कोर के आधार पर छात्रों की रैंक तैयारी की जाएगी।
कौन दे सकेंगे आईआईटी के एंट्रेंस?
जानकारी दे दें कि जेईई मेन के रिजल्ट में 2.5 लाख रैंक तक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही आईआईटी के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे। साथ ही छात्रों के 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स भी होने चाहिए या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 पर्सेंटाइल उम्मीदवारों में से एक हों।
समान नंबर मिला तो किसकी रैंक होगी ऊपर?
जेईई मेन में अगर दो उम्मीदवारों को समान नंबर मिल जाए तो ऐसे में अब उम्मीदवारों की आयु और जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर पर विचार नहीं होगा। इसके बजाय अब रैंकिंग केवल परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर होगी। इसको आप उदाहरण से समझें कि अगर2 उम्मीदवारों के नंबर बराबर आ गए तो जिसके गणित में मार्क्स अधिक हैं, उसे मेरिट में ऊपर रैंक मिलेगी।
अगर इससे भी समस्या हल नहीं होती है तो पहले फिजिक्स और फिर केमिस्ट्री के नंबर के आधार पर रैंक दी जाएगी। इसके सही व गलत उत्तरों के अनुपात को देखा जाएगा। अगर फिर भी समस्या बनी रही यानी सेम नंबर रहा त उन्हें फिर लिस्ट में जेईई मेन में समान रैंक दी जाएगी।
Latest Education News