कब जारी होंगे JEE Main 2025 के एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप? जानें आने की डेट
JEE Main 2025 के एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द ही जारी हो सकती है।

JEE Main 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन के सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू करेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार है। उम्मीदवार जान लें कि NTA जल्द ही सेशन 1 के लिए JEE Main के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगी। जारी होने के बाद वे उम्मीदवार जिन्होंने JEE Mains रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से JEE Main एग्जाम सिटी स्लिप देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
इस माह में आने की संभावना
रिपोर्ट्स की मानें तो जेईई मेन एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में जारी किया जाना है। हालांकि, जेईई सिटी स्लिप रिलीज की तारीख की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने के बाद एग्जाम की डेट से 2-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 और सिटी इंटिमेशन स्लिप दो अलग-अलग दस्तावेज़ हैं। जबकि, जेईई मेन्स परीक्षा सिटी स्लिप 2025 में परीक्षा केंद्र के संभावित स्थान का विवरण दिया गया है, हॉल टिकट में परीक्षा केंद्र, शिफ्ट टाइमिंग, परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश और उम्मीदवार के पर्सनल डिटेल के बारे में जानकारी दी गई है।
कब होंगे जेईई सेशन-2
एनटीए जेईई मेन 2025, नेशनल लेवल की इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है, जो दो सेशन- जनवरी और अप्रैल में आयोजित होगी। बीई, बीटेक कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन पेपर 1 के लिए उपस्थित होंगे और बीआर्क और बीप्लानिंग का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार तय तारीख पर पेपर 2 परीक्षा देंगे। जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा 2025 1 अप्रैल से शुरू होगी और 8 अप्रैल को समाप्त होगी।