A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JEE Main 2025 के लिए खत्म होने वाले हैं आवेदन, लास्ट डेट करीब; जल्द कर दें अप्लाई

JEE Main 2025 के लिए खत्म होने वाले हैं आवेदन, लास्ट डेट करीब; जल्द कर दें अप्लाई

जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। इच्छुक कैंडिडेट्स जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें, क्यों कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही खत्म हो जाएगी।

जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब- India TV Hindi Image Source : PEXELS जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब

JEE Main 2025: अगर आप भी जेईई मेन 2025(सेशन 1) के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर दें। जानकारी दे दें कि जेईई मेन 2025(जनवरी सेशन ) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को 22 नवंबर 2024 को बंद कर दिया जाएगा, कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। 

JEE Main 2025: कैसे करें अप्लाई 

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार जेईई मेन 2025 (सेशन 1) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ॉ

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार जेईई मेन 2025 सेशन 1 वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार पहले तो खुद को रजिस्टर करें। 
  • इतना करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपने अकाउंट में लॉगिन करें और फॉर्म को फिल करें। 
  • फॉर्म फिल करने के बाद एक उम्मीदवार फिर से चेक करें और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें। 

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2025(सेशन 1) परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किया जाएगा। जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें-अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

किस राज्य में केवल दो जिले हैं? जानें
हरियाणा TET 2024 में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? जानें यहां पूरी मार्किंग स्कीम

 

Latest Education News