A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JEE Main 2024 session 2: 4 अप्रैल से शुरू हो रहे एग्जाम, जानें साथ क्या ले जा सकते हैं

JEE Main 2024 session 2: 4 अप्रैल से शुरू हो रहे एग्जाम, जानें साथ क्या ले जा सकते हैं

JEE Main की परीक्षा कल यानी 4 अप्रैल से शुरू हो रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे ये जान लें कि एग्जाम हॉल में साथ क्या ले जा पाएंगे।

JEE Main 2024 session 2- India TV Hindi Image Source : FILE JEE Main 2024 session 2

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 4 अप्रैल से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (जेईई मेन 2024) सेशन 2 शुरू कर रहा है। जानकारी दे दें कि ये कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों और विदेश में 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 और एक वैलिड फोटो आईडी ले जाना अनिवार्य है।

दो पाली में होगी परीक्षा

जानकारी दे दें कि जेईई मेन परीक्षा सेशन 2 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा- सुबह का सेशन सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे समाप्त होगा और शाम की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे समाप्त होगी। परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, हालांकि, 12 अप्रैल को पहली पाली में आयोजित होने वाली जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क, बीप्लानिंग परीक्षा के लिए अतिरिक्त 30 मिनट दिए जाएंगे।

एनटीए ने उम्मीदवारों को जेईई मेन हॉल टिकट 2024 केवल आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड करने का निर्देश दिया। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि डाउनलोड करते समय एडमिट कार्ड पर बारकोड उपलब्ध हो। इसके अलावा, जिन लोगों ने डिजिलॉकर आईडी या एबीसी आईडी का उपयोग करके दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

JEE Main 2024 Session 2: साथ क्या ले जा सकते हैं?

एनटीए ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर केवल इन सामान ले जाने का निर्देश दिया है।

  1. सरकार द्वारा जारी वैध फोटो आईडी प्रमाण के साथ जेईई एडमिट कार्ड ले जाएं।
  2. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए गए विधिवत भरे हुए स्व-घोषणा पत्र का प्रिंटआउट भी एंट्रेंस एग्जाम के दिन जमा किया जाना चाहिए।
  3. छात्र वेरिफिकेशन के लिए इन आईडी प्रमाणों में से कोई एक ले जा सकते हैं- स्कूल आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता आईडी, पासपोर्ट, या आधार कार्ड।
  4. अटेंडेंस शीट पर अतिरिक्त फोटो चिपकाना होगा।
  5. यदि लागू हो तो PwD सर्टीफिकेट साथ रखें।
  6. एक नीला या काला बॉल पेन और एक ट्रांसपैरेंट बोतल ले जाएं।
  7. कैलकुलेशन के लिए उम्मीदवारों को एक स्क्रिबल पैड दिया जाएगा। परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले पैड निरीक्षक को सौंप दें।
  8. यदि उम्मीदवार डायबीटिज के रोगी है तो सुगर की गोलियां या केला, सेब, संतरा जैसे फल ले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

बिहार बिजली विभाग में निकली 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी, यहां जानें कैसे करना है आवेदन
बिहार बोर्ड की 10वीं के लिए आज से शुरू हो रहे स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट एग्जाम रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Latest Education News