नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या एनटीए ने 17 अगस्त, 2020 को जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020 जारी किया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हें वे अपने जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जा सकते हैं। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया है। अब परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 1 से 6. सितंबर तक होगी, वहीं मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 13 सितंबर को होगी।
JEE Mains 2020 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर JEE Mains Admit card लिंक पर क्लिक करें।
3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
4. अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड Key दर्ज करके सबमिट करें।
5. डिस्प्ले स्क्रीन पर JEE Mains 2020 Admit Card दिखेगा।
6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020 और सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में छात्रों और अभिभावकों के एक समूह द्वारा दायर याचिका, जेईई मेन 2020 और NEET 2020 प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया गया है। अदालत ने कहा है कि वे लाखों छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते क्योंकि पूरा शैक्षणिक वर्ष दांव पर है। कोर्ट ने कहा कि COVID-19 संकट के कारण जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता है।
नये निर्देश के अनुसार, जेईई मेन 2020 और नीट 2020 परीक्षा दोनों पहले एनटीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। JEE मेन 2020 को 1-6 सितंबर के बीच आयोजित किया जाना है और NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर को किया जाना है।
Latest Education News