A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JEE Advanced 2023: आज जारी होगी IIT JEE की रिस्पांस शीट, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Advanced 2023: आज जारी होगी IIT JEE की रिस्पांस शीट, ऐसे करें डाउनलोड

आज IIT JEE की रिस्पांस शीट जारी होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढे़ं....

JEE Advanced 2023- India TV Hindi Image Source : INDIA TV JEE Advanced 2023

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2023) रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए IIT JEE रिस्पांस शीट  NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होगी। जानकारी दे दें कि आज शाम 5 बजे रिस्पांस शीट जारी की जाएगी। वहीं, प्रोविजनल Answer Key 11 जून को जारी की जाएगी और चुनौती देने की अंतिम तारीख 12 जून, 2023 तक है। फाइनल Answer Key और रिजल्ट 18 जून, 2023 को जारी किए जाएंगे।

इस दिन हुई थी परीक्षा

जानकारी दे दें कि जेईई एडवांस 2023 परीक्षा 4 जून, 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी- पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक। जानकारी दे दें कि जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से, आईआईटी इंजीनियरिंग, विज्ञान, या आर्किटेक्चर में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, बैचलर-मास्टर दोहरी डिग्री के लिए ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन देते हैं।

JEE Advanced 2023: ऐसे करना है डाउनलोड

रिस्पांस शीट की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadvanced.ac.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध आईआईटी जेईई रिस्पॉन्स शीट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी रिस्पांस शीट स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
अब इसको चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास प्रिंट कर रख लें।

Latest Education News