A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JEE Advance Admit Card 2022: खुशखबरी! जेईई एडवांस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Advance Admit Card 2022: खुशखबरी! जेईई एडवांस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Advance Admit Card 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT- Indian Institute of Technology) बॉम्बे(Bombay) आज यानी 23 अगस्त 2022 को JEE Advance का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 28 अगस्त को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

JEE Advance Admit Card 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT- Indian Institute of Technology) बॉम्बे(Bombay) आज यानी 23 अगस्त 2022 को JEE Advance का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 28 अगस्त को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। इसे क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं...

JEE Advance Admit Card 2022: JEE Advance Exam 2022 के लिए आवेदन(Apply) करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT- Indian Institute of Technology) बॉम्बे(Bombay) आज यानी 23 अगस्त 2022 को जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट(Website) jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया  गए हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 

28 अगस्त को होनी है जेईई एडवांस की परीक्षा

बता दें कि इस बार जेईई एडवांस 2022 परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित होनी है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं पेपर 2 दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 05 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित है। आईआईटी(IIT) द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आंसर की( Answer key) 03 सितंबर तक जारी होने की संभावना है। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए दो से तीन दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद इस पर समीक्षा करने के बाद 11 सितंबर को फाइनल आंसर की जारी कर दी जीएगी। इसके बाद 15 से 20 सितंबर के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना है। ध्यान रहे एडमिट कार्ड के एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। 

ऐसे करें JEE Advance 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर JEE Advance Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
  • प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

Latest Education News