10वीं में 95% अंक लाने के लिए क्या NCERT की किताबें पर्याप्त हैं?
क्या आप इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं? तो फिर आपके दिमाग में ये सवाल घूम रहा होगा कि क्या सिर्फ NCERT की किताबें पढ़ कर हम 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर कर सकते है या नहीं।
क्या आप इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं? तो फिर आपके दिमाग में ये सवाल घूम रहा होगा कि क्या सिर्फ NCERT की किताबें पढ़ कर हम 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर कर सकते है या नहीं। इस खबर में हम छात्रों के मन में चल रहे इस कन्फ्यूजन को दूर करेंगे। अगर कोई छात्र NCERT की किताबें ही ढंग से पढ़ लें तो उसे परीक्षा के वक्त कोई भी समस्या नही आएगी और छात्र 95% अंक भी आसानी से स्कोर कर सकता है।आइए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में।
10वीं की बोर्ड परीक्षा में अगर आपको अच्छे नंबर लाने हैं तो आपको एनसीईआरटी (NCERT) की किताब पढ़ना बहुत आवश्यक है। जानकारों के अनुसार अगर छात्र एनसीईआरीट के किताबों से प्रैक्टिस करेगा तो उससे परीक्षा में अच्छा रिजल्ट मिलेगा. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बोर्ड की परीक्षा में पूछे जाने वाले ज्यादातर प्रशन इन्हीं किताबों से ही पूछे जाते हैं। लिहाजा छात्र एनसीईआरटी की किताब से पढ़ाई कर ज़रूरी सिलेबस को कवर कर सकते हैं इसके लिए अन्य किताबों में अपनी एनर्जी बर्बाद करना मुर्खता होगी। इसी वजह से टॉपर्स आमतौर पर अपने सहपाठियों को NCERT पाठ्यपुस्तक पढ़ने की सलाह देते हैं।
एनसीईआरटी किताबें आपको मुश्किल विषयों में अच्छी पकड़ बनाने में मदद करती है। NCERT की किताबें छात्रों को बस परिभाषाएं को रटना नही सिखाती बल्कि कॉन्सेप्ट को भी क्लियर करती है। उदाहरण के तौर में ,अगर आपने कक्षा 10 तक की एनसीईआरटी पुस्तकें (विज्ञान) अगर पढ़ी होंगी तो अपने देखा होगा की इन पुस्तकॉ में पहले समस्या पर दो लोग (पहेली और बूझो) विचार-विमर्श करते है इसके बाद समस्या का समाधान विज्ञान द्वारा बताया जाता है l अगर छात्र चाहता हैं की बोर्ड परीक्षा में हर सवाल हल करें तो उसे आराम से पूरे चैप्टर की हर एक लाइन को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा l
अगर एनसीईआरटी किताबें को बहुत ध्यान से पढ़ा जाए तो विषय बहुत जल्दी और आसानी से तैयार हो जातें हैं l बहुत ध्यान से पढ़े जाने वाले लेसन बहुत लम्बे समय तक याद भी रहते हैं l इस तरह एनसीईआरटी किताबें 10वीं परीक्षा की तैयारी में बहुत समय बचातीं हैं l
छात्र 10वीं परीक्षा (CBSE) की तैयारी करते समय रिवीजन पर जरूर ध्यान दें। कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा टाइम निकालकर पढ़ी गई NCERT किताबों का का रिवीजन कर पाएं. एक ऐसा टाइमटेबल बनाएं जो आपको दिन भर पढ़ी गई चीजों को रिवाइज करना का पूरा समय दे। ऐसा करने से आप अपनी मेमोरी में चीजों को अच्छे से बिठा पाएंगे। जो आपके लिए परीक्षा के दौरान काफी मददगार साबित होगी
अगर किसी छात्र को कम समय में 10वीं एग्जाम की तैयारी करनी है तो एनसीईआरटी पुस्तकें पढ़ कर और पुराने वर्षों के प्रश्नपत्र लगाकर वह छात्र अपने एग्जाम की तैयारी का लेवल काफी बेहतर कर सकता है l बोर्ड की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र अगर एनसीईआरटी पुस्तकों से पढ़ाई कर 5 से 10 साल तक के पुराने पेपर्स सॉल्व करे तो बोर्ड एग्जाम में वह बहुत अच्छा स्कोर कर सकता है l