NEET PG 2023: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-पीजी (NEET-PG) 2023 की एग्जाम डेट को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उहापोह की स्थिति देखी जा रही है। ट्विटर पर कई दिनों तक #NEETPG2023 लगातार ट्रेंड कर रहा था, जिससे पता चलता है कि इसकी परीक्षा की तारीखों का मुद्दा कितना बड़ा हो चुका है। अभ्यर्थी NEET-PG 2023 की परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक, इस परीक्षा का आयोजन 5 मार्च, 2023 को होना है।
अधिकांश लोग परीक्षा तिथि को स्थगित करने के पक्ष में
इंडिया टीवी ने भी इस ज्वलंत मुद्दे पर जनता की नब्ज टटोलनी चाही और इसमें हैरान करने वाले नतीजे मिले। हमने लोगों से सवाल पूछा था कि क्या NEET PG 2023 की परीक्षा तिथि स्थगित कर देनी चाहिए? अधिकांश, या यूं कहें लगभग सभी लोगों ने इस सवाल का जवाब 'हां' में दिया। 88.4 फीसदी लोगों, यानी कि पोल में भाग लेने वाले हर 10 में से 9 लोगों का कहना था कि परीक्षा की तिथि स्थगित कर देनी चाहिए। वहीं, सिर्फ 11.6 फीसदी लोगों का कहना था कि परीक्षा तिथि स्थगित नहीं होनी चाहिए।
NBE ने फिर खोली NEET PG 2023 की एप्लिकेशन विंडो
NEET PG 2023 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 09 फरवरी को दोबारा से शुरू हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने NEET PG और NEET MDS की इंटर्नशिप की समय सीमा को संशोधित कर दिया है। जो उम्मीदवार NEET PG और MDS के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। NBE ने आज NEET PG 2023 की एप्लिकेशन विंडो खोल दी है जबकि NEET MDS 2023 की एप्लीकेशन विंडो 10 फरवरी को दोपहर 03 बजे फिर से खुलेगी। दोनों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी, 2023 को रात 11:55 बजे समाप्त होगी।
Latest Education News