A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा IGNOU TEE admit card 2020: एडमिट कार्ड हुए जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

IGNOU TEE admit card 2020: एडमिट कार्ड हुए जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जून सत्र के लिए टर्म-एंड परीक्षा एडमिट कार्ड (IGNOU TEE एडमिट कार्ड 2020) जारी करेगा।

<p>ignou tee admit card 2020 to be out soon, see how to...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE ignou tee admit card 2020 to be out soon, see how to download

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जून सत्र के लिए टर्म-एंड परीक्षा एडमिट कार्ड (IGNOU TEE एडमिट कार्ड 2020) जारी करेगा। इग्नू टीईई परीक्षा 2020 सितंबर में आयोजित होने वाली है, उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इग्नू टीईई एडमिट कार्ड 2020: डाउनलोड करने के स्टेप्स

  1.  इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ - ignou.ac.in
  2. Support छात्र सहायता ’लिंक पर क्लिक करें।
  3. 'परिणाम' पर क्लिक करें।
  4. सूची से हॉल टिकट / एडमिट कार्ड लिंक खोजें।
  5. EE TEE एडमिट कार्ड 2020 ’पर क्लिक करें।
  6. अपने नामांकन संख्या में कुंजी।
  7. ’सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  8. अपना टीईई एडमिट कार्ड 2020 देखें।
  9. प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

उम्मीदवारों को इग्नू हॉल टिकट 2020 को परीक्षा हॉल में ले जाना चाहिए। जिसके अनुसार छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

Latest Education News