A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा IGNOU ने बढ़ा दी TEE असाइनमेंट सबमिट करने की तारीख, जानें कब तक कर सकते हैं जमा

IGNOU ने बढ़ा दी TEE असाइनमेंट सबमिट करने की तारीख, जानें कब तक कर सकते हैं जमा

IGNOU ने TEE असाइनमेंट सबमिट करने की तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 15 मई तक अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं।

IGNOU- India TV Hindi Image Source : FILE IGNOU

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2023 टर्म एंड एग्जाम के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय ने कहा कि जो शिक्षार्थी इग्नू जून 2023 टीईई देंगे, वे 15 मई तक अपने असाइनमेंट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी जमा कर सकते हैं। यह ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम, गोल और ईवीबीबी में नामांकित शिक्षार्थियों पर लागू है।

नोटिस में क्या कहा गया?

नोटिस के मुताबिक, "सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के साथ, ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रमों, गोल और ईवीबीबी के लिए टर्म एंड एग्जाम, जून- 2023 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की अंतिम तारीख को 15 मई 2023 तक बढ़ा दिया गया है।"

कब होगी परीक्षा?

फाइनल डेट शीट इग्नू जून टीईई 2023 के अनुसार, परीक्षाएं 1 जून से शुरू होंगी और 6 जुलाई, 2023 को समाप्त होंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 10 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होती है। अधिक जानकारी के लिए शिक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

MP HSTET recruitment 2023: मध्य प्रदेश में निकली 8720 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल
क्या आपको पता है शरद पवार की क्वालिफिकेशन, नहीं पता! तो जानें यहां

Latest Education News