A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा IGNOU ने ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम में नए एडमिशन की डेट बढ़ाई, यहां देखें तारीख

IGNOU ने ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम में नए एडमिशन की डेट बढ़ाई, यहां देखें तारीख

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।

IGNOU- India TV Hindi Image Source : IGNOU.AC.IN IGNOU

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2023 सत्र के लिए पुन: रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन और ओडीएल कार्यक्रमों के लिए नए सिरे से प्रवेश और योग्यता आधारित ओडीएल कार्यक्रमों की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 20 मार्च तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इग्नू द्वारा जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले आखिरी तारीख 31 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर 20 फरवरी किया गया था। वहीं, बाद में इसे और आगे बढ़ाकर 20 मार्च 2023 किया गया है। ऐसे में छात्रों के लिए एक और सुनहरा मौका है। बता दें कि ये ओडीआएल प्रोग्राम के लिए ही बढ़ाई गई है।

Click here for the direct link

IGNOU January 2023 Session: ऐसे करें रजिस्टर

सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, “The last date for Re-Registration, Fresh Admission for Online & ODL Programmes, Merit based ODL Programmes for January 2023 Session is extended till 20th March 2023 without late fees” क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिख रहा होगा

इसके बाद नए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवेदन पत्र भरना होगा।

इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और पेज डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें-

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली ने फैकल्टी पदों पर निकाली भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल
जल्दी करें! आज हैं आखिरी तारीख, IDBI बैंक में निकली 600 पदों पर वैकेंसी

Latest Education News