A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा ICAI CA जनवरी 2025 की परीक्षा तारीख बदली, जानें अब होगा एग्जाम

ICAI CA जनवरी 2025 की परीक्षा तारीख बदली, जानें अब होगा एग्जाम

ICAI CA जनवरी 2025 की परीक्षा की तारीख में फेरबदल कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस साल की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

ICAI CA January Exam 2025- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO ICAI CA January Exam 2025

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICAI CA जनवरी 2025 परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया है। जो उम्मीदवार इस फाउंडेशन कोर्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, फाउंडेशन कोर्स परीक्षा की तारीखों को रीशेड्यूल करने का निर्णय भारत भर में मकर संक्रांति/बिहू/पोंगल त्योहारों के कारण लिया गया था। 14 जनवरी, 2025 को निर्धारित परीक्षा अब 16 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

कब होगी परीक्षा?

बता दें कि फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा अब 12, 16, 18 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन कोर्स पेपर I और II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, और पेपर 3 और 4 सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इंटरमीडिएट कोर्स में, सभी पेपर सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 में कोई अग्रिम पढ़ने का समय नहीं होगा, जबकि, ऊपर उल्लिखित अन्य सभी पेपर/परीक्षाओं में, दोपहर 1.45 बजे (IST) से दोपहर 2 बजे (IST) तक 15 मिनट का अग्रिम पढ़ने का समय दिया जाएगा।

इस परीक्षा में कोई बदलाव नहीं

जनवरी 2025 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी तथा ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि यह परीक्षा शेड्यूल के किसी भी दिन को केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तो एग्जाम शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Click Here for the Notice

ये भी पढ़ें:

JEE Main 2025 सेशन 1 के आवेदन में क्या-क्या कर सकेंगे बदलाव, आज खुलेगी करेक्शन विंडो; जानें

 

Latest Education News