A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा ICAI CA इंटर, फाउंडेशन सितंबर परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

ICAI CA इंटर, फाउंडेशन सितंबर परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

ICAI CA 2024 September Exam: जिन कैंडिडेट्स ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वे सभी इधर ध्यान दें। ICAI की तरफ से सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी- India TV Hindi Image Source : FILE आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी

ICAI CA 2024 September Exam: आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा कार्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किय गया है।  इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक  वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

कब से शुरू हैं परीक्षाएं

जारी किए गए शेडज्यूल के अनुसार आईसीएआई सीए सितंबर 2024 परीक्षा 12 सितंबर से लेकर 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। आईसीएआई के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भले ही परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार, स्थानीय निकायों द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, लेकिन परीक्षा टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं होगा।

CA Foundation 2024 September: एग्जाम डेट्स 

शेड्यूल के अनुसार, आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षा 13, 15, 18 और 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी। सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स रेगुलेशन, 1988 के विनियमन 28 एफ के तहत परिषद द्वारा अधिसूचित योजना में शामिल पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

CA Inter 2024: एग्जाम डेट्स 

दूसरी ओर, सीए इंटर परीक्षा 2024 12 से 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।  इसमें ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। जबकि, ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 

आईसीएआई के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "मिलाद उन-नबी के कारण 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है, क्योंकि एफ. नंबर 12/2/2023-जेसीए दिनांक 3.7 के अनुसार केंद्र सरकार की अनिवार्य (राजपत्रित) छुट्टी है।"  

ये भी पढ़ें- NEET पास करने के बाद कौन-कौन से डॉक्टर बन सकते हैं
CRPF कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं? 
 

 

 

 

Latest Education News