A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा ICAI CA Foundation Exam Postponed: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन की आज होने वाली परीक्षा हुई स्थगित, जानें नई तारीख

ICAI CA Foundation Exam Postponed: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन की आज होने वाली परीक्षा हुई स्थगित, जानें नई तारीख

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कल यानी 08 दिसंबर को आयोजित होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम पेपर वन को कुछ कारणों से स्थगित कर दिया है.

<p>ICAI CA Foundation Exam Postponed</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE ICAI CA Foundation Exam Postponed

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज यानी 08 दिसंबर को आयोजित होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम पेपर वन को कुछ कारणों से स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा दोपहर में दो से शाम पांच बजे के बीच आयोजित होनी थी जो अब नहीं होगी. नये शेड्यूल के हिसाब से अब यह एग्जाम 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन एग्जामिनेशन पेपर -1 (प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग) के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं और ये रीशेडेड डेट के लिए मान्य रहेंगे। बाकी परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाने की सलाह दी जाती है।

कई कारणों से CA की परीक्षा स्थगित
इस साल सीए की परीक्षा में हैदराबाद, लखनऊ और सिकंदराबाद में स्थानीय चुनावों के कारण कई स्थगन का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, आगामी स्थानीय राज्य चुनावों के कारण केरल में परीक्षा केंद्र बदल गया। कुल 15 सीए फाउंडेशन परीक्षा केंद्र बदले गए थे।

इससे पहले दिन में, आईसीएआई ने इस महीने में आगामी स्थानीय राज्य चुनावों के कारण केरल में परीक्षा केंद्रों को बदल दिया था। कुल 15 सीए फाउंडेशन परीक्षा केंद्र बदले गए थे।.चार सीए परीक्षा अब 10 दिसंबर, 12, 13 और 14, 2020 को आयोजित की जाएगी।

Latest Education News