IBPS PO RRB Mains 202o main admit card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने सोमवार को IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 मेन्स एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए। IBPS RRB PO या ऑफिसर स्केल I मुख्य परीक्षा 30 जनवरी, 2021 को आयोजित होने वाली है। जिन अभ्यर्थियों ने इसकी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे उपस्थित होने के योग्य हैं मुख्य परीक्षा के लिए।
वे अपने आईबीपीएस आरआरबी पीओ एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक 30 जनवरी तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अंतिम समय तक प्रतीक्षा न करें।
कॉल लेटर कैसे डाउनलोड करें:
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो पढ़ता है "आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल 1 मुख्य परीक्षा के लिए कॉल पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें"
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में कुंजी
- आपका IBPS प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा 12 और 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी। IBPS ने 11 जनवरी को IBPS RRB ऑफिसर स्केल -1 परीक्षा के लिए परिणाम सह मेरिट सूची जारी की थी। IBPS RRB PO की भर्ती भारत के विभिन्न ग्रामीण बैंकों जैसे आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, केरल ग्रामीण बैंक, महाराष्ट्र ग्रामीण में 3800 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक आदि।
Latest Education News