A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा IBPS Exams 2023 Calendar: IBPS ने 2023 एग्जाम के लिए कैलेंडर किया जारी, यहां देखें तारीखें

IBPS Exams 2023 Calendar: IBPS ने 2023 एग्जाम के लिए कैलेंडर किया जारी, यहां देखें तारीखें

IBPS Exams 2023 Calendar: IBPS ने IBPS Exams 2023 के लिए कैलेंडर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।

IBPS Exams 2023 Calendar - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO IBPS Exams 2023 Calendar

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस परीक्षा 2023 कैलेंडर (IBPS Exams 2023 Calendar) जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को बता दें कि आरआरबी, क्लर्क, पीओ और एसपीएल परीक्षा तारीखों के लिए ऑनलाइन सीआरपी के लिए अस्थायी कैलेंडर जारी किया गया है। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं।

RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I के एग्जाम डेट

कैलेंडर के अनुसार, प्रारंभिक आरआरबी कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल I के एग्जाम (Preliminary RRB Office Assistants and Officer Scale I exam) 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त, 2023 को आयोजित किए जाएंगे। जबकि अधिकारी स्केल II और III के लिए प्री एग्जाम 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी और मेंस एग्जाम 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।

क्लर्क परीक्षा की तारीख

प्रारंभिक क्लर्क परीक्षा (preliminary Clerk exam) 26, 27 और 2 सितंबर, 2023 को और मेंस एग्जाम 7 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। पीओ प्रारंभिक परीक्षा (PO prelims exam) 23 सितंबर, 30 और 1 अक्टूबर, 2023 और मुख्य परीक्षा (main exam) 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। स्पेशलिस्ट अधिकारी (Specialist Officer) के लिए प्रारंभिक परीक्षा ( prelims exam) 30 और 31 दिसंबर, 2023 को और मुख्य परीक्षा (main exam) 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।

ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी और जहां भी लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Click here for Tentative Calendar

Latest Education News