कॉमन एडमिशन टेस्ट या CAT 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 13 सितंबर को समाप्त हो जाएंगे। जो उम्मीदवार इस मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट में अभी तक किन्हीं कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस साल, ये एग्जाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ आयोजित कर रहा है। बता दें कि CAT 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू की गई थी। ध्यान दें कि इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी और ये परीक्षा 155 शहरों में 3 पालियों में आयोजित की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद, आईआईएम लखनऊ 25 अक्टूबर को CAT 2023 के एडमिट कार्ड जारी करेगा। वहीं, रिजल्ट की बात करें तो घोषित कार्यक्रम के अनुसार, CAT रिजल्ट जनवरी, 2024 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है। बता दें कि CAT स्कोर 31 दिसंबर, 2024 तक मान्य होंगे।
योग्यता
बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कुल 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए। फाइनल ईयर के छात्र भी CAT 2023 एंट्रेंस एगजाम के लिए आवेदन पत्र भरने के पात्र हो सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आईआईएम कैट 2023 का आवेदन शुल्क एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹1,200 है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹2,400 है।
जरूरी डाक्यूमेंट
CAT 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट होना चाहिए।
Email एड्रेस
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट के आकार की फोटो
सिग्नेचर
पर्सनल डिटेल
एकेडमिक डिटेल
एक्सपीरिएंस सर्टीफिकेट (यदि कोई हो)
पेमेंट डिटेल
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि CAT 2023 का स्कोर केवल 31 दिसंबर, 2024 तक मान्य होगा।
ये भी पढ़ें:
CLAT के जरिए 5 वर्षीय लॉ कानून में एडमिशन के खिलाफ डाली गई याचिका, UGC ने खुलकर किया विरोध
Latest Education News